मिड डे मील स्कीम: बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से मिलेगी राशि

नई दिल्ली। मिड डे मील स्कीम के तहत बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से धनराशि भेजी जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मिड डे मील स्कीम के सभी पात्र बच्चों के लिए खाना पकाने की लागत के बराबर की धनराशि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस तरह डीबीटी के माध्यम से 11.8 करोड़ छात्रों को नकद धनराशि मिलेगी. इससे मिड डे मील स्कीम को गति मिलेगी. यह भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम की दर से मुफ्त खाद्यान्न वितरण की घोषणा से अलग है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, एमडीएम स्कीम के तहत केंद्र सरकार लगभग 11.8 करोड़ छात्रों को डीबीटी के जरिए आर्थिक सहायता देगी. इसके लिए फंड में और 1200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *