जीवन के अंतिम दिन तक फिट रहने के लिए स्वस्थ जीवनशैली के नियमों का पालन करना होगा: डॉक्टर बत्रा

 

ग्वालियर ।केआरजी कॉलेज में आरोग्य भारती द्वारा स्वास्थ्य शैली को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन कालेज की जनभागीदारी समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीना सचान की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में डाँ.एस पी बत्रा ने स्व्स्थ जीवनशैली के नियमों पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।होम्योपैथी चिकित्सक डा दिव्या दीक्षित ने पी सी ओ एस पर विस्तरित प्रकाश डाला तथा सुझाव दिया कि कोई भी परेशानी होने पर प्रारंभिक अवस्था मे ही जांच करवाए तथा समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने का सुझाव दिया ।

डा मीना सचान ने आरोग्यभारती के प्रयासों की प्रशंसा की।धन्वन्तरि स्तवन तथा आरोग्यभारती के इतिहास पर जिला सचिव  जे पी शर्मा ने प्रकाश डाला ।

शांतीमंत्र पाठ के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ कार्यक्रम में समन्वयक डा आर के गुप्ता विभागाध्यक्ष केमिस्ट्री का सुंदर सहयोग रहा,कार्यक्रम में 103 छात्राएं,महिला अध्यापिकाएं तथा संचालन ऋतू पवैया ने किया ।