महापौर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द, भाजपा कोर ग्रुप ने किया संभावित नामों पर मंथन

भोपाल। प्रदेश में सत्तारुढ भाजपा अपने महापौर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द करने वाली है। कल हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर गहन मंथन किया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि आज या कल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। प्रदेश की सभी 16 नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवार के नामों की घोषणा होगी। कल कोर ग्रुप की बैठक में एक-एक नगर निगम को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जीत की संभावना वाले दावेदारों के नामों पर विचार किया गया। इसमें जिला प्रभारियों द्वारा दिए गए फीडबैक, मुख्यमंत्री के अंतरिक सर्वे, संगठन की तैयारी से लेकर स्थानीय समीकरणों को पर बात हुई। बैठक में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सागर नगर निगम को लेकर विस्तार से बात हुई। यहां दावेदारों की संख्या अधिक है, इसलिए अभी विचार किया जाएगा। रविवार को वरिष्ठ नेता फिर से बैठक करेंगे। वहीं, जिन निकायों को लेकर आम सहमति है, उनके उम्मीदवारों की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी। देश भाजपा कार्यालय में शाम साढ़े सात बजे से प्रारंभ हुई बैठक में संगठन ने जिला प्रभारियों द्वारा गई रिपोर्ट पर विचार किया गया। ग्वालियर में सुमन शर्मा, समीक्षा गुप्ता का नाम सामने आया है तो भोपाल में गोविंदपुरा सीट से विधायक कृष्णा गौर, उपमा राय सहित अन्य के नाम पर चर्चा की गई। हालांकि, पार्टी विधायकों को महापौर का चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं है। दरअसल, इंदौर से रमेश मेंदोला की भी दावेदारी है। पार्टी नए लोगों को मौका देने के पक्ष में है। डा.निशांत खरे के नाम पर भी विचार हुआ। जबलपुर के लिए डा.जीतेंद्र नामदार, अभिलाष पांडे की दावेदारी पर चर्चा हुई। इसी तरह सागर में भी नेताओं के बीच उम्मीदवार को लेकर एक राय नहीं है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उम्मीदवारों को अपना फीडबैक रखा। सभी वरिष्ठ नेताओं से उम्मीदवारों को लेकर उनका पक्ष जाना गया। सूत्रों का कहना है कि जिन नगर निगम के उम्मीदवारों को लेकर सहमति है, उनके नामों की घोषणा एक-दो दिन में की जा सकती है। पार्टी की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने बताया कि कोर ग्रुप में महापौर पद के उम्मीदवारों को लेकर नीचे से जो नाम आए हैं, उन सभी पर विचार किया गया। जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी। उधर, रविवार को बुलाई गई विधायकों और सांसदों की बैठक को स्थगित कर दिया है। जिन नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम पर आम सहमति नहीं बनी है, उन पर विचार किया जाएगा। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को कोर ग्रुप से पहले बैठकों का दौर चलता रहा। प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भगवानदास सबनानी ने संभागीय चयन समिति, जिला प्रभारी और नगर पालिका चुनाव के प्रभारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। जिला चयन समितियां कोर ग्रुप को पार्षद पद के लिए उम्मीदवार के नाम प्रस्तावित करेंगी। वहीं, प्रदेश कार्यालय में दिनभर दावेदार नेताओं से मुलाकात करते रहे। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों की ओर से साफ संदेश दिया गया कि उम्मीदवार कोई भी है, मिलकर उसे जिताना है। यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं और हमें इसे अवसर की तरह लेना है। हमने मतदान केंद्र स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी है। उम्मीदवार चयन के बाद इसे और गति देना है। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही चुनाव प्रचार अभियान को लेकर विचार किया गया। तय किया गया कि सभी बड़े नेता नगर निगम के प्रचार में जुटेंगे। मंत्री अपने प्रभार औरगृह जिले में कमान संभालेंगे।