प्रशिक्षण से लौटे मप्र के 9 आईएएस अधिकारियों की सहायक कलेक्टर के पद पर मिली स्थापना

भोपाल । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के 9 प्रशिक्षु अधिकारियों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण के प्रशिक्षण के बाद जिलों में सहायक कलेक्टर बनाया गया है।
जिन अधिकारियों को जिलों में सहायक कलेक्टर बनाया गया है उनमें वसीम अहमद भट को धार, शिवम यादव को शाजापुर, गगन सिंह मीना को उज्जैन, काजोल सिंह को छतरपुर, प्रपंज आर को रीवा, महिपाल सिंह गुर्जर को अनूपपुर, शुभम कुमार यादव को नरसिंहपुर, आकिप खान को मंडला और पंकज वर्मा को सिवनी में सहायक कलेक्टर बनाया गया है। ये सभी मसूरी में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जिले में कार्यभार ग्रहण करेंगे। ये सभी अब पूर्णकालिक रूप से जिलों में काम संभालेंगे। ये राजस्व से जुड़े काम देखेंगे इसके बाद इन्हें अन्य योजनाओं के संचालन में भी लगाया जाएगा।