वाराणसी में आयोजित होगी T20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता

ग्वालियर । फिजीकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएसन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 18 से 20 नवंबर तक  वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित नेशनल जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सेंट्रल जोन टीम का कोच मध्य प्रदेश के एकमात्र दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रशिक्षक ग्वालियर के संजय सिंह तोमर को नियुक्त किया गया है।
 मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव उमेश गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट में ईस्ट जॉन, वेस्ट जॉन, नार्थ जॉन, साउथ जॉन और सेन्ट्रल जॉन की टीमें भाग लेंगी।
सेन्ट्रल जॉन की टीम में मध्य प्रदेश की ओर से ग्वालियर के तीन प्रतिभावान खिलाडी योगेंद्र सिंह भदौरिया,  रामनिवास सिंह गुर्जर और डबरा से सूरजभान शर्मा एवं रीवा के गोपाल सिंह का हुआ चयन हुआ है ।
 इन सभी के चयन पर मप्र खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, समाजसेवी दीपक सचेती एवं  ग्वालियर जिला खेल अधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाये दी हैं।
साथ ही मप्र दिव्यांग टीम के सहसचिव एवं मैनेजर उमेश बाबू गुप्ता ,फिटनेश कोच सचिन श्रीवास्तव, भानुप्रताप सिंह तोमर तथा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी संजीव शर्मा ,संजय पाल, मध्य प्रदेश टीम के कप्तान प्रदीप सिंह भदौरिया और मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी शिवप्रताप तोमर ,प्रतीक द्विवेदी , हिरदेश सिंह , मनीष खटीक आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *