अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय की चुनाव प्रभावित करने की कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है और इसी तारतम्य में पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि लोकसभा क्षेत्र रीवा म.प्र. के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा ने लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को प्रभावित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय, जो कि लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के सगे रिश्तेदार हैं। मिश्रा द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में उपरोक्त पुलिस अधिकारी को पदस्थ कराकर चुनाव को प्रभावित करने की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। श्री पाण्डेय द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा-धमकाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु दबाव डाला जा रहा है, ऐसा न करने पर झूठे मुकदमों में कार्यकर्ताओं को फसाने की धमकी भी दी जा रही है, जो कि सीधे-सीधे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
धनोपिया ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि अतिरिक्त अधीक्षक अनुराग पाण्डेय, मऊगंज जो कि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के रिश्तेदार है उन्हें निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की दृष्टि से तत्काल अन्यत्र स्थानान्तरित किए जाए जिससे कि लोकसभा राजीव को मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा।