108 श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रंग महल गार्डन में 3 अक्टूबर से, श्राद्ध पक्ष में कथा श्रवण से पितरों को मिलेगा मोक्ष

 

ग्वालियर। श्री भाव भावेश्वर सेवा समिति ग्वालियर द्वारा 108 श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 3 से 13 अक्टूबर तक रंगमहल गार्डन एजी ऑफिस के सामने ग्वालियर में आयोजित होगा। उक्त जानकारी 1 अक्टूबर को पत्रकार वार्ता के दौरान संवाददाताओं से चर्चा करते हुए समिति के अध्यक्ष राधेश्याम भाकर, विष्णु प्रसाद गर्ग, प्रवीण त्रिपाठी ,विजय गोयल ने दी। बताया गया कि 3 अक्टूबर से अभिनव शुकाचार्य आचार्य महा मंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती जी महाराज गुजरात श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण ग्वालियर के भक्तों को कराएँगे। कथा आयोजन पितृ पक्ष में किया जा रहा है। पितृ पक्ष में हमारे पितृ 16 दिन तक हमारे परिवार के मध्य ही रहते हैं इस काल में भागवत कथा का श्रवण करने का विशेष महत्व है। 3 अक्टूबर को माधव नगर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर कम्युनिटी हॉल से प्रारंभ होकर शोभायात्रा रंगमहल गार्डन पहुंचेगी। 8 अक्टूबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा । कथा के  मुख्य यजमान अरविंद उमा त्रिपाठी हैं।

इसके साथ ही 13 अक्टूबर को हवन और भंडारे का आयोजन होगा। आयोजक श्री भाव भावेश्वर सेवा समिति ने ग्वालियर के कथा रसिकों को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का निवेदन किया है ।इसमें खास बात यह है कि 108 भागवत आचार्य भी इसमें शामिल होंगे । पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमोद अग्रवाल,गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, महावीर बंसल, शांति देवी सिंघल, सुनील शर्मा ,ज्योति प्रकाश शर्मा ,समेत दीपक ऐरन मौजूद रहे।