बहुआयामी व्यक्तिव के महापुरुष थे पंडित गोपालकृष्ण पौराणिक:स्वामी रामसेवकदास

 

ग्वालियर। “पंडित गोपालकृष्ण पौराणिक एक सच्चे देशभक्त उच्च कोटि के शिक्षक और गांधीवादी नायक थे। उन्होंने देश मे राजनीतिक चेतना तो जाग्रत की ही ,ग्रामीण विकास और शिक्षा के लिए अनुकरणीय कार्य किये। वास्तव में उनका पूरा जीवन लोकमंगल के कार्यों में बीता। आज उनके व्यक्तित्व कृतित्व से नई पीढ़ी को अवगत कराने की आवश्यकता है। ” यह विचार आज शिवपुरी लिंक रोड स्थित पंडित गोपालकृष्ण पौराणिक शोध संस्थान में आयोजित श्री पौराणिक जी की 121 वे जयंती समारोह में सिद्धपीठ बड़ी गंगादास की शाला के महंत स्वामी रामसेवकदास जी महाराज ने व्यक्त किये। वे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे ।
अपने उद्बोधन को आगे बढ़ते हुए महंत जी ने कहा कि पौराणिक जी ने 200 से अधिक गाँवों में शिक्षा स्वास्थ्य के लिए काम किया और सामाजिक समरसता राजनीतिक चेतना जगाने के लिए कार्य किया।

इस अवसर पर आईटीएम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संकाय अध्यक्ष जयंत तोमर ने कहा कि पंडित गोपालकृष्ण पौराणिक गांधीजी के रचनात्मक आंदोलन के बड़े नायक थे। उन्होंने पत्रकारिता, ग्रामीण विकास, मानव विकास, दर्शन, राष्ट्रीय आंदोलन सहित विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया। उनके लेखन एवं कार्यों को समाजहित में सरकार द्वारा व्यापक मान्यता दी जाकर उस पर शोध को प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे समाज को एक नई और सार्थक दिशा मिलेगी।

इससे पूर्व अतिथियों एवं पौरणिक जी के परिजनों ने पंडितजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ग्वालियर घराने की गायिका डॉ वीणा जोशी ने गांधी भजनों से स्वरांजलि अर्पित की। उनके साथ तबले पर डॉ विनय विन्दे एवं हारमोनियम पर भरत नायक ने साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन पंडित गोपालकृष्ण पौराणिक शोध संस्थान के संदीप बंधु शर्मा ने किया।

1,573 Replies to “बहुआयामी व्यक्तिव के महापुरुष थे पंडित गोपालकृष्ण पौराणिक:स्वामी रामसेवकदास”

Comments are closed.