20 सितंबर से खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली का वार्षिक उत्सव शुरू; शोभा यात्रा के साथ कथा वाचन और समापन पर होगा विशाल कीर्तन

ग्वालियर ।खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली बाई साहब की परेड लक्ष्मीगंज पर 20 सितंबर से 26 सितंबर तक वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा जिसमें 20 सितंबर को अचलेश्वर महादेव स्थित जीवाईएमसी से बाबा की निशान एवं शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी जो ओल्ड हाई कोर्ट ऊंट पुल दौलतगंज महाराज बड़ा सराफा बाजार नई सड़क हनुमान चौराहा होती हुई मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी इस निशान यात्रा में कुछ श्याम प्रेमी पूरे रास्ते झाड़ू सेवा देंगे ।शोभा यात्रा में आगे गजानंद की झांकी भजन का ट्रोला डीजे व बैंड के साथ बाबा खाटू श्याम का शीश वाला रथ चलेगा जिसका जगह-जगह स्वागत होगा। 21 सितंबर से 25 सितंबर तक श्री भक्तमाल कथा का आयोजन कथा वाचक डॉ. साध्वी प्रज्ञा भारती द्वारा दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में किया जाएगा इसके उपरांत प्रत्येक रोज प्रसादी वितरण इसी के साथ 21 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रत्येक रोज स्थानीय भजन प्रवाहकों के साथ कीर्तन 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बाबा के सुंदर-सुंदर भजन गाकर बाबा को रिझाया एवं मनाया जाएगा 26 सितंबर को विशाल कीर्तन लक्ष्मीगंज जागृति नगर स्थित बरसाना धाम गोयल उत्सव वाटिका में संपन्न होगा जिसमें जानी- मानी भजन (गायिका रजनी राजस्थानी जयपुर कृष्ण अग्रवाल झारखंड भूपेंद्र मंगल बप्पा सबलगढ़ इसमें श्याम म्यूजिकल ग्रुप अपनी उपस्थिति देगा यह कीर्तन साइकिल 7:30 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा ।कीर्तन स्थल पर पूरी रात श्याम प्रेमियों द्वारा भोजन प्रसादी उपलब्ध कराई जाएगी साथ दिवसीय वार्षिक महोत्सव के मीडिया प्रभारी शिरीष गुप्ता गुड्डू भैया ने बताया की संपूर्ण कार्यक्रम मंदिर के भगत राजू रैनवाल एव श्री श्याम सरकार उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें गोपाल दास अग्रवाल ,राकेश बंसल ,अभिमन्यु चौहान ,तरुण बंसल, राकेश मंगल ,शरद गर्ग ,विजय बंसल एवं मंदिर से जुड़े सभी चरण भक्त इस पूरे सात दिवसीय आयोजन में अपनी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते दिखाई देंगे।

यहाँ उल्लेखनीय होगा कि राधा की हवेली का यह बारहवां वार्षिक महोत्सव है और खाटूश्याम की पूजा अर्चना वर्ष 1930 से सावित्रीबाई द्वारा की जा रही थी।अब इसी परंपरा को उनके परिवार और मंदिर के भगत राजू रैनवाल एवं श्री श्याम सरकार उत्सव समिति द्वारा वृहद् रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।पहले यह मंदिर सर्राफ़ा बाज़ार में था ।कुछ वर्ष पहले बाइ साहब की परेड लक्ष्मीगंज पर मंदिर का भव्य  निर्माण समिति द्वारा कराया गया है।