इंदौर में अपराधों में कमी के बाद ग्वालियर-जबलपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर गंभीरता से विचार

ग्वालियर/भोपाल मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुए 1 वर्ष पूरा होने जा रहा है। राज्य सरकार इसकी समीक्षा कर रही है। अभी तक के जो परिणाम है। उसको देखते हुए जबलपुर और ग्वालियर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का मानना है, कि इसके लागू होने से इंदौर के अपराधों में कमी आई है। डायल 100 पर करीब 27 फ़ीसदी की कमी आई है। 9 दिसंबर 2021 को यह व्यवस्था लागू हुई थी। भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के कारण, अपराधियों के नियंत्रण में पुलिस को सफलता मिली है।