चुनाव के बीच किसानों को बड़ी राहत,गेहूं की चमक 30 प्रतिशत फीकी हुई तो भी समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी

भोपाल । मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी आई है। बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी और सूखी फसल खराब होने वाले किसानों को उपज बेचने के लिए परेशानी नहीं होगी। लोकसभा चुनाव के बीच किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दी है।
गेहूं की चमक 30 प्रतिशत फीकी हुई है तो भी समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी। ऐसी फसल का अलग से स्टॉक रखेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्र से अनुमति मांगी थी। सरकार के इस निर्णय से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।