गौमाता वोट नहीं श्राप देती है जो इस बार भाजपा की शिवराज सरकार को मिलेगा: कंप्यूटर बाबा

 

ग्वालियर। हम प्रदेश भर में भ्रमण कर गौशाला संरक्षण के लिए यात्रा कर रहे हैं ।26 सितंबर से हमारी यात्रा शुरू हुई थी जो जल्द ही उज्जैन में जाकर समाप्त होगी। इस यात्रा का उद्देश्य वर्तमान सरकार द्वारा गौ रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं करना है। यह बात 11 नवंबर को एक पत्रकार वार्ता के दौरान नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा ने संवाददाता से चर्चा के दौरान कही। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गौमाता  माता पूरे प्रदेश की हाईवे पर बैठी हैं और वाहनों से उनकी कुचलकर मौत हो रही है।इन हादसों में वाहन चालक भी मौत का शिकार हो रहे हैं। इसमें गोपालक तो दोषी है ही लेकिन सबसे बड़ा दोष मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार का है क्योंकि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार के दौरान जो 1000 गौशालाएं शुरू की थी वह सारी शिवराज सरकार ने बंद कर दी , इस कारण से गौ माता असमय मौत की शिकार हो रही है। भाजपा ने कभी भी गौ माता की सुध नहीं ली। इसके साथ ही कंप्यूटर बाबा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आश्रम की जमीनों के पट्टे अब तक नहीं किए गए हैं, साधु संत के पास रहने के लिए  ठिकाना नहीं बचा है।

मीडिया को संबोधित करते साधु महंत

नर्मदा मुद्दे पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा मैया पर अवैध खनन से वह छलनी हो चुकी है लेकिन शिवराज सरकार के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। वही धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्पॉट बनाने की बात का विरोध भी संतों ने किया। कंप्यूटर बाबा ने कहा भाजपा सरकार अब तक गौ माता के लिए कोई भी ऐसी योजना नहीं लाई है जिससे गौ माता का भला हो सके। चारा भी उन्होंने ₹2 प्रति गाय कर दिया जिससे गौ माता भूखी मर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान महंत बली बाबा,स्वामी नवीनानंद, महाकाल बाबा ,रामचरण दास ,राघवदास महाराज, महंत मोहनदास समेत शुभंग पाराशर मौजूद रहे।