ग्वालियर के भितरवार में धान के खेतों में करंट लगने से दो किसानों की मौत, पानी की मोटर चालू करने के दौरान हुआ हादसा

ग्वालियर।ग्वालियर जिले के भितरवार अनुभाग मे दो किसानो की करंट लगने से मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है! जानकारी के अनुसार भितरवार अनुभाग भितरवार के अंतर्गत आने वाले बेलगड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा के रहने वाले रामनाथ शाक्य उम्र 45 वर्ष पुत्र रतन लाल शाक्य बीती रात्रि जैसे ही बिजली आई वैसे ही खेतों पर धान के खेतों में पानी चलाने के लिए मोटर चालू करने गया तो निकली लाइन के तारों से झुलस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आसपास के लोग घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जहां हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
। वहीं दूसरा मामला भी ग्राम खेड़ा में ही मंगलवार की अल सुबह लगभग 6:00 बजे गांव का ही रहने वाला 26 वर्षीय युवक रंजीत उर्फ कालू पुत्र इंदर सिंह रावत अपने खेतों पर धान की सिंचाई के लिए मोटर चलाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान मोटर के लिए निकली लाइन का तार टूट कर आकर युवक के ऊपर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसे परिजन भितरवार अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जहां ग्वालियर ले जाते समय रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है!