वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच का बैटरी बॉक्स जलने से लगी आग; मुसाफिरों में फैली दहशत, लेट रवाना

भोपाल । भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में बीना पहुंचने से पहले उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन के एक कोच से धुआं उठता नजर आया और बाद में आग लग गई। आग लगने से कोच सी 14 का बैटरी बॉक्स जल गया। आग को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर बुझाया गया और बैटरी बॉक्स को बदलने के बाद उसे रवाना किया गया।मिली जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। बीना के पहले 7 बजकर 10 मिनट के आसपास कुरवाई कैथोरा स्टेशन के समीप ट्रेन के सी 14 कोच के नीचे से अचानक धुआं निकला और आग लग गई, ट्रेन को तुरंत रोका गया। वही ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिरों में हड़कंप मच गया और ट्रेन के रुकते ही सभी यात्री रेलवे ट्रेक पर कूदकर दूर जाकर खड़े हो गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कुरवाई कैथोरा के आसपास ट्रेन के बैटरी बॉक्स में आग लगी थी, सूचना मिलने पर कुरवाई केथोरा स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की टीम को खड़ा किया गया। वहां आग को बुझाने के बाद बैटरी बॉक्स को बदला गया। इसके बाद टीम द्वारा जांच कर उसे रवाना कर दिया गया।