ग्वालियर सेन्ट्रल लायब्रेरी भवन के पास एजी ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, लगभग 80 साल पुरानी अहम फाइलें जलकर खाक

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में हार्ट-स्पॉट कहे जाने वाले महाराज बाड़ा के पास केन्द्रीय पुस्तकालय भवन के पास स्थित कार्यालय महालेखाकार के रिकार्ड रूम में भीषण आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग पूरी इमारत में फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि बड़ी और भारी पटियां एक के बाद नीचे गिर गईं। लायब्रेरी  कर्मचारी और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल अमले को दीं। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए जुट गईं।
लायब्रेरी के प्रबंधक विवेक सोनी ने जानकारी दी कि लोकल फंड महालेखाकार कार्यालय के कई दशकों पुराने रिकार्ड रूम में आग भड़क गई। अचानक भड़की आग ने पूरा रिकार्ड जलाकर खाक कर दिया।  यह इमारत भी समूह बीमा योजना की बतायी गयी है।
बता दें कि सेन्ट्रल लायब्रेरी के पिछले हिस्से गजराराजा कन्या विधायलय की ओर वाले हिस्से में लोकल फंड कार्यालय महालेखाकार कार्यालय का रिकार्ड रूम है। आग लगने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखकर सेन्ट्रल लायब्रेरी को खाली करा लिया गया।