राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पूर्व प्रचारकों ने व्यवस्था से तंग आकर भाजपा के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने बनाई जनहित पार्टी

 

ग्वालियर। भारत हितरक्षा अभियान द्वारा प्रेरित नए राजनैतिक दल जनहित पार्टी का गठन 10 सितंबर को भोपाल में हुआ है।हम अपनी पार्टी के माध्यम से पेड़ बचाने और तीर्थ स्थानों को मूल स्वरूप से छेड़-छाड़ के विरोध में जनजागरण अभियान चलाकर लोगों में अपनी पार्टी के प्रति विश्वास की भावना पैदा करेंगे।यह बात 23 सितंबर को ग्वालियर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक समेत मध्यभारत प्रांत के सेवा प्रमुख बौद्धिक प्रमुख व कई दायित्वों का निर्वाह कर चुके अभय जैन ने संवाददाताओं से कही। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में उन्होंने लंबे समय तक देश के कई हिस्सों में काम किया है लेकिन व्यवस्था से तंग आकर नई पार्टी का गठन किया है ।

अभय जैन ने बताया कि चाहें  भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।हमने इसके लिए एक महत्वपूर्ण आंदोलन चलाया साथ ही ढाई हजार किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश निवासियों और त्रिपुरा के ब्रू लोगों में हमेशा हमेशा के लिए एक अभूतपूर्व संबंध स्थापित कर दिया।इसके अलावा ग्वालियर के थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण में कटने वाले हजारों पेड़ों को जन जागरण और हाई कोर्ट के द्वारा बचाना।ओंकारेश्वर तीर्थ में तीर्थ स्थान के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर उसे टूरिस्ट प्लेस का स्वरूप देने का विरोध लगातार वर्ष हस्ताक्षर पदयात्रा इत्यादि माध्यम से किया गया एवं तीर्थ क्षेत्र में भक्ति या मौज मस्ती इस पत्रक के माध्यम से जनमानस को एवं शासन को सोचने के लिए प्रेरित किया गया कि किसी भी तीर्थ स्थान का मॉडल कैसा होना चाहिए। इन पूर्ण आंदोलनों को सफलतापूर्वक परिणाम तक पहुंचाने के पश्चात संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर नए राजनीतिक दल के निर्माण का निर्णय लिया। उनके साथियों में मनीष काले, विशाल बिंदल जैसे संघ के पूर्व प्रचारक तथा डॉक्टर सुभाष बारोट जैसे कार्यकर्ता जो सतत् पिछले 40 वर्षो से सामाजिक कार्यों में संलग्न है।एक प्रश्न के उत्तर में बताया गया कि कि आपकी नई पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक दल की सिस्टर्स कंसर्न पार्टी तो नहीं है ,इसके जवाब में श्री जैन ने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है हम अपने स्तर पर जनहित पार्टी को खड़ा कर रही है और हमारे साथ लोगों का समर्थन जुड रहा है । पार्टी के ग्वालियर चंबल संभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन 24 सितंबर को आयोजित होगा।