अब अनुकंपा नियुक्ति में नहीं होगा भेदभाव, विवाहित-तलाकशुदा व विधवा को भी मिलेगी नौकरी, आदेश जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति की राह देख रहे सरकारी कर्मचारियों के विधिक वारिसान के लिए अच्छी खबर है। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अनुकंपा नियुक्ति में अब मध्य प्रदेश में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। बेटे के साथ बेटियों को भी अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। इस आशय का आदेश राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। आदेश की प्रतियां सभी विभागों को भेज दी गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि शादी के बाद भी माता-पिता के जगह अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ऐलान किया था कि-बेटी और बहन दोनों को अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। विवाहित, तलाकशुदा, विधवा, उभयलिंगी को भी अनुकंपा सरकारी नौकरी मिल सकेगी।