ग्वालियर: धमाका ऐसा कि लोगों को लगा भूंकप आया है, मकानों की खिड़कियां तक हिल गईं

ग्वालियर। आज गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे पूरा शहर एकदम से तेज धमाके से गूंज उठा। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोगों के मकानों की दीवारे तक हिल गईं, जिससे लोग काफी घबराकर घर से बाहर निकल आए। इन लोगों को लगा कि शायद भूकंप आया है। धमाके में कहीं कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। वहीं सूत्रों का कहना है कि जब मिराज उड़ान भरता है तो सुपर सॉनिक साउंड होता है, जिसके कारण धमाका सुनाई देता है। तेज धमाके के बाद लोग बाहर निकलकर एक दूसरे से पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने भी जमीन में कंपन महसूस किया है। विनय नगर, आनंद नगर, कोटेश्वर , बहोड़ापुर क्षेत्र, शिंदे की छावनी, नया बाजार सहित कई इलाकों में यह तेज धमाका सुनाई दिया। आवाज सुनकर लोग घरों के बाहर निकल आए। हालांकि जब लोगों को लगा कि सब ठीक है तो लोगों ने राहत की सांस ली। इधर सबसे ज्यादा डर बच्चों और उनका लगा जो कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *