सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में 36वीं अन्तर सीमान्त तैराकी प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को मिले पुरस्कार

ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर के तत्वधान में 17 से 20 अक्टूबर तक 36वीं अन्तर सीमान्त तैराकी प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में समस्त सीमा सुरक्षा बल से आयी कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें उत्तर बंगाल, दक्षिण बंगाल, गुवाहटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, जम्मू, काश्मीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात सीमान्त की टीमें शामिल थी। इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के कुल 182 खिलाड़ियों ने भाग लिया।चार दिवसीय चली प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटर फ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले, डाइविंग, वाटर पोलो व चैम्पियनशिप की कुल 22 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया आज 20 अक्टूबर  को प्रतियोगिता में 200 मीटर बटर फ्लाई, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 4×100 मीटर फ्री स्टाइल रिले, 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, वाटर पोलो चैम्पियनशिप की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में अंको के आधार पर जम्मू सीमांत  प्रथम, गुजरात सीमांत द्वितीय, एवं पंजाब सीमान्त  तृतीय स्थान  पर रही। गुजरात सीमांत के आरक्षक राजेश कुमार सामोता को सर्वश्रेष्ठ तैराक की ट्राफी प्रदान की गई।

इस प्रतियोगिता का समापन पर सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में मुख्य अतिथि  बी के झा, महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने विजेता टीमों/खिलाड़ियों को ट्रॉफी/मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और जीत के लिए बधाई दी व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी टीमों की सराहना की । इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रो. जी. डी. घई, उप कुलपति, एलएनआईपीई, ग्वालियर तथाअकादमी टेकनपुर में पदस्थ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। अतिथि महोदय ने विजेता टीमों/खिलाड़ियों को ट्रॉफी/मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और जीत के लिए बधाई दी व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी टीमों की सराहना की । इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रो. जी. डी. घई, उप कुलपति, एलएनआईपीई, ग्वालियर तथाअकादमी टेकनपुर में पदस्थ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।

विजेताओं की सूची

400 मीटर व्यक्तिगत मेडले

रैंक

नाम

सीमान्त

स्थान

कांस्टेबल

राजेश सामोता

गुजरात

प्रथम

कांस्टेबल

शंकर रॉय

जम्मू

द्वितीय

कांस्टेबल

जी नितीश भाई

गुजरात

तृतीय

200 मीटर बटर फ्लाई

रैंक

नाम

सीमान्त

स्थान

कांस्टेबल

भूपेन्द्र कुमार

जम्मू

प्रथम

कांस्टेबल

सनी ढुल

पंजाब

द्वितीय

कांस्टेबल

शंकर रॉय

जम्मू

तृतीय

100 मीटर फ्री स्टाइल

रैंक

नाम

सीमान्त

स्थान

कांस्टेबल

मथियाझागन के

दक्षिण बंगाल

प्रथम

कांस्टेबल

सनी ढुल

पंजाब

द्वितीय

कांस्टेबल

सुरजीत कर्माकर

जम्मू

तृतीय

50 मीटर बैक स्ट्रोक

रैंक

नाम

सीमान्त

स्थान

कांस्टेबल

राजेश सामोता

गुजरात

प्रथम

कांस्टेबल

विपिन कुमार सिंह

जम्मू

द्वितीय

कांस्टेबल

सोमेन चौधरी

जम्मू

तृतीय

4 x 100 मीटर फ्री स्टाइल

सीमान्त

स्थान

जम्मू

प्रथम

गुजरात

द्वितीय

पंजाब

तृतीय

वाटर पोलो चैम्पियनशिप

सीमान्त

स्थान

पंजाब

प्रथम

दक्षिण बंगाल

द्वितीय

जम्मू

तृतीय