RSS के सर्वे से भाजपा नेताओं का पार्टी से हुआ मोहभंग, कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी में होंगे शामिल: अनुमा आचार्य

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की पहचान अत्यचार, अपराध और भ्रष्टाचार के रूप में हो गई है. शिवराज आज ठगराज बन गए हैं. नौजवान, बुर्जुग, किसान, व्यापारियों सबको शिवराज ने ठगा है. शिवराज सरकार ने महाकाल, गौमाता को भी नहीं छोड़ा. प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टचार का शिकार है या भ्रष्टचार का गवाह है. यही मध्यप्रदेश पर सबसे बड़ा कलंक है. यह बात 16 सितम्बर को एक पत्रकार वार्ता के दौरान विंग कमांडर अनुमा आचार्य (रिटा.) और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संवाद दाताओं से कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हजारों करोड़ के घोटाले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेताओं सहित वर्तमान विधायकों का भी पार्टी से मोह भंग हो रहा है। और वह मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं।
आरएसएस के सर्वे से भाजपा में और उनके विधायकों में हाहाकार मचा हुआ है।

अनुमा ने बताया कि बजट तीन लाख करोड़ का है और बजट से ज्यादा कर्ज होना किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।दुर्भाग्य की बात है कि मध्यप्रदेश में दो दशक से काबिज भाजपा सरकार आज भी ग्वालियर चंबल को मूलभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध करा सकी है। विदिशा या अन्य स्थान से चुनाव लड़ने के सवाल पर अनुमा आचार्य ने बताया कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगी और संगठन के कामों में व्यस्त रहेंगे।  पत्रकार वार्ता में विधायक डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार,जिलाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, आरपी सिंह ,धर्मेन्द्र शर्मा और कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।