तलाक़ के बाद फिर एक हुए पति-पत्नी: आर्य समाज में होगा विवाह, बच्चे बनेंगे बराती

 

ग्वालियर। कुटुंब न्यायालय में यूँ तो तलाक़ होते देखे गए हैं।लेकिन एक ऐसा मामला काउंसलर की सूझ-बूझ से हल हुआ जिसमें पति/पत्नी छोटे मोटे विवादों के चलते कई साल पूर्व तलाक़ ले चुके थे। तलाक़ ले चुके दम्पति के दो बच्चे भी अब बड़े हो गए हैं।मीडिएटर हरीश दीवान के अनुसार साधना अग्रवाल निवासी ग्वालियर ओम प्रकाश अग्रवाल निवासी धौलपुर का विवाह 2005 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार ग्वालियर में सम्पन्न हुआ था उसके बाद 2007 में एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम आकाश था 2009 में एक पुत्री का जन्म हुआ उसका नाम आकांक्षा था।खुशहाल जीवन चल रहा था ।

पति को शराव पीने की लत लगने के कारण दोनो मे आपसी विवाद होने लगा वह विवाद इतना बढ गया कि दोनों ने 2015 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया तलाक लेने के उपरांत पति ने दोनों बच्चे अपने पास धौलपुर में रख लिए पत्नी ग्वालियर में रहने लगी बच्चे पिता के साथ धौलपुर में ही पढ़ रहे थे पति बच्चों को माता से मिलने नहीं दे रहा मासूम बच्चों को भी अपनी मा की याद आती थी माँ से बच्चे 8 साल से नही मिले कुटुंब न्यायालय के मीडियेटर हरीश दीवान एडवोकेट से साधना अग्रवाल ने संपर्क किया कि मुझे दोनों बच्चों से मिलना है मेरा कानूनी दावा न्यायालय में लगा दो जिससे बच्चे मिल जाये अदालत के माध्यम से इस पर मीडियेटर श्री दीवान ने उसकी पूरी घटना सुनी उसके बाद उसके पति का नंबर लिया मोबाइल पर पति से चर्चा की उसने बताया कि तलाक तो मेरी पत्नी ने खुद ने लिया है और बच्चों को भडकाती रहती है इस कारण बच्चों को मिलने नहीं देता हूं
पति ओम प्रकाश से मोबाइल पर हुई बात से काउंसलिंग की गई की पत्नी बच्चों से मिलना चाहती है आप बच्चों को लेकर ग्वालियर आ जाओ पिता दोनों बच्चों को लेकर ग्वालियर आया और फूल बाग में बच्चों को मिलवाया मां से जब दोनों का मिलन हो रहा था माँ ओर बच्चों का 8 साल बाद मीलन देखकर मीडियेटर ने पति पत्नी से दोनों से बात की की बच्चों की खातिर तुम दोनों भी साथ साथ रहने लगा जाओ इस पर पति पत्नी ने कहा विचार करेंगे उसके बाद दो बार और काउंसलिंग कराई गई काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी में सुलह हुई और पत्नी धौलपुर पति के साथ रहने के लिए 15 मई को चली गई दोनों अब पुन: आर्य समाज धौलपुर में विवाह करेगे