भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने किया क़िला पर ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का किया सम्मान

 

ग्वालियर।  पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ,भोपाल मण्डल भोपाल के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. मनोज कुमार कुर्मी द्वारा मानसिंह पैलेस क्षेत्र में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का समस्त स्टॉफ एवं नेहरू युवा केन्द्र की प्रमुख सुश्री नेहा जादौन अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहीं। इसके पश्चात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं नेहरू युवा केन्द्र ने संयुक्त रूप से हेरिटेज वॉक किया। इसके पश्चात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के ग्वालियर किला स्थित संग्रहालय के सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रमाकान्त तारे (मामा तारे) की पुत्रवधू  तारे का अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. मनोज कुमार कुर्मी द्वारा शॉल श्रीफल एवं शील्ड देकर सम्मान किया गया। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माखनलाल ओझा को उनके निवास पर शॉल श्रीफल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

ग्वालियर किला स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में  मनीष एन.वाई.के. ने मंच का संचालन किया। तथा स्वागत भाषण एवं आभार शशिकान्त राठौर, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद ग्वालियर किला द्वारा किया गया। सैन्य  परिवार में जन्मी श्रीमती भावना सचान का भी स्वागत किया गाया। इस अवसर पर  नितिन श्रीवास्तव भोपाल  एस.एम.सक्सैना, संरक्षण सहायक ग्वालिर, के.एम.सक्सैना रिटायर्ड अधिकारी अनूप शिवहरे एवं समस्त स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित थे