आतंकवाद पर लगाम: भोपाल सहित एनआईए ने 6 राज्यों में 13 सदिंग्ध परिसरों में की सर्चिंग; भोपाल-रायसेन से चार को लिया हिरासत मे, आपत्तिजनक दस्तावेज ज़ब्त

भोपाल।आंतवाद के मामलों की जॉच करने वाली राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को एमपी सहित देशभर के कई राज्यो मे दर्जन भर से अधिक सदिंग्ध परिसरो की सर्चिंग की। सर्चिंग के लिये एनआईए की करीब 12 सदस्यी टीम दिल्ली से आई थी। जानकारी के अनुसार टीम ने प्रदेश मे भोपाल, रायसेन ओर सिलवानी में कार्यवाही करते हुए चार संदिग्धो को पुछताछ के लिये हिरासत में लिया है। जिन लोगो को हिरसत मे लिया गया है, एनआइए को उनपर प्रतिबंधित आतंकी संगठन आइएसआइएस से कनेक्ट होने की सूचना पर मिली थी। सूत्रो के अनुसार भोपाल के गांधीनगर इलाके मे स्थित अब्बास नगर में कार्यवाही करते हुए अनस नाम के युवक को हिरसत मे लिया है। बताया गया है कि एनआईए की टीम हिरासत मे लिये गये अनस के बड़े भाई को पकड़ने आई थी, जो अभी विदेश मे है। कार्यावही के लिये बीती देर रात एनआईए की टीम ने राजधानी मे डेरा डाल दिया था, ओर अगली सुबह की जाने वाली कार्यवाही के लिये स्‍थानीय पुलिस का सहयोग लिया1 । इसके साथ ही पुराने भोपाल के शॉहजहानाबाद मे एक इदारे मे पढाने वाले जुबैर मंसूरी पिता शफीक (24) नाम के युवक को हिरासत में लिया है। जो इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था। वही टीम ने आईएसआईएस के मॉड्यूल पर काम करने के शक मे भोपाल से दो लोगों के साथ ही भोपाल के करीब रायसेन के सिलवानी के नूरपुरा से भी कुछ युवको को हिरासत मे लेकर सिलवानी के थाने लाकर पूछताछ की। जानकारी के अनुसार भोपाल से हिरासत मे लिया गया जुबैर नूरपुरा का रहने वाला है, टीम ने उसके घर पर भी सर्चिंग की। टीम ने संदिग्‍धों के ठिकानों से आपत्‍तिजनक सामग्री भी जब्‍त की है। एनआइए टीम ने रायसेन के वार्ड क्रमांक चार ईदगाह क्षेत्र बीती रात में एक घर पर छापामार कार्रवाई कर युवक को हिरासत मे लिया है। कार्यवाही को लेकर जारी प्रैस रिलीज मे बताया गया है कि एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल केस (आरसी 26/2022/एनआईए-डीएलआई) की गतिविधियों में 6 राज्यों में में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली है। मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले, गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित हैं। एनआईए द्वारा इसी साल 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था। विज्ञप्ति मे आगे बताया गया है कि आज की गई तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेजों, सामग्रियों को जब्त किया गया है ओर मामले में आगे की जांच जारी है।