मनरेगा की सबसे कम मजदूरी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

भोपाल। केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना मनरेगा में मजदूरी की दरें बढ़ा दी है। 1 अप्रैल से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएगी। मध्य प्रदेश में मनरेगा के मजदूरों के लिए सबसे कम दैनिक मजदूरी निर्धारित की गई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 24 मार्च को मजदूरी दरों में बदलाव अधिसूचना जारी की है।हरियाणा राज्य में सबसे अधिक दैनिक मजदूरी 357 रूपये प्रतिदिन निर्धारित की गई है। वहीं मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लिए सबसे कम 221 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी निर्धारित की गई है। राजस्थान के मजदूरों को 255 रूपये प्रतिदिन मिलेगा। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 की दूरी की वृद्धि की गई है।