पहली बार में क्रैक करना है एफएसएसएआई एग्जाम तो समझ लें पैटर्न और सिलेबस

FSSAI 2021 ने पूरे भारत में कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें टेक्नीकल ऑफिसर, असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर, खाद्य विश्लेषक, उप प्रबंधक आदि पद शामिल हैं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI ) द्वारा निकाली गई इन रिक्तियों के सभी पदों का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी यहां पर दी जा रही है। क्योंकि उम्मीदवारों को परीक्षा तैयारी से पहले उसका विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

खाद्य विश्लेषक (Food Analyst)

  • यह पेपर दो भागों में होगा।
  • इसमें 16 सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे।
  • यह परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी।

टेक्निकल ऑफिसर(Technical Officer)

  1. यह पेपर भी दो भागों में होगा।
  2. इस परीक्षा में 120 MCQ प्रश्न होंगे।
  3. यह परीक्षा 180 मिनट की होगी।
  4. उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
  5. वहीं गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर (Deputy Manager, Assistant Manager)

  1. इस परीक्षा में 120 MCQ प्रश्न होंगे।
  2. परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी।
  3. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
  4. वहीं गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

हिंदी ट्रांसलेटर (Hindi Translator)

  1. यह परीक्षा दो भाग में होगा, पहले भाग में 60 MCQ प्रश्न 90 मिनट में हल करने होंगे, वहीं भाग दो में 90 मिनट के अंदर में अनुवाद के विषय पर आधारित प्रश्न(objective) 60 प्रश्न हल करने होंगे।
  2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
  3. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा
  4. भाग 1 और भाग 2 दोनों में से प्रत्येक का वेटेज 50% होगा।

पर्सनल असिस्टेंट(Personal Assistant)

  1. इसमें 120 MCQ प्रश्न होंगे।
  2. परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी।
  3. सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे
  4. वहीं गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
  5. लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वालों का स्टेनो टाइपिंग में स्किल टेस्ट होगा।

असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट ग्रेड- I(Assistant & Junior Assistant Grade-I)

  • उम्‍मीदवारों से इसमें 120 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा 180 मिनट की होगी।
  • सही उत्तर पर 4 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 1 अंक काट जाएगा।

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) और आईटी असिस्टेंट (Assistant Manager (IT) & IT Assistant)

  • यह पेपर दो भागों में होगा।
  • इसमें 120 MCQ प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी।
  • सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 1 अंक कट जाएगा।

One Reply to “पहली बार में क्रैक करना है एफएसएसएआई एग्जाम तो समझ लें पैटर्न और सिलेबस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *