आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति देने वाले तीन IAS अधिकारियों के ख़िलाफ़ लोकायुक्त ने किया केस दर्ज

भोपाल ।मध्यप्रदेश में एक साथ तीन आईएएस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लोकायुक्त के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। इन तीनों अफसरों पर आरोप है कि इन्होंने आदिवासियों की जमीन बेचने के लिए अनुमति दी थी। इन अफसरों में आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव और उप सचिव बसंत कुर्रे समेत एक और अफसर शामिल हैं। साल 2007 से 2012 के बीच ये तीनों आईएएस जबलपुर में एडीएम पद तैनात रहे थे। तीनों अफसरों ने कुंडम इलाके में आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति दे दी थी। इसकी जानकारी के बाद लोकायुक्त ने मामले का संज्ञान लिया था। अब लोकायुक्त ने ही तीनों आईएएस अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन बड़े अफसरों के खिलाफ एक्शन भी हो सकता है।

इधर एक ही जिले में तीन साल पूरे कर चुके नायब तहसीलदार, एसडीएम से लेकर एडीएम तक चुनावों के चलते जिले से बाहर होंगे।