मप्र के 17 जनपद CEO का ट्रान्सफर , छह अफसरों की प्रतिनियुक्ति से मूल विभाग में हुई वापसी

भोपाल/ ग्वालियर । सरकार ने 17 जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को इधर से उधर किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बीते 15 दिनों से जनपद अफसरों की नई जमावट को लेकर बैठकों का दौर भी जारी था। विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के छह अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति से मूल विभाग में वापसी कराई गई है। जबलपुर में प्रतिनियुक्ति पर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डिपार्टमेंट (एसआईआरडी) में पदस्थ बसंती दुबे को सिवनी जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। उधर, गौरीशंकर राजपूत का तबादला इंदौर जनपद से अशोकनगर जिले के चंदेरी जनपद सीईओ पर किया गया है। बताया जा रहा है कि दो दिनों के अंदर 30 से अधिक जनपद सीईओ के ट्रांसफर सूची जारी हो सकती है।
इन जनपद सीईओ को किया इधर से उधर
– टीना पवार को कन्नौद जनपद, जिला देवास से खालवा जनपद, जिला खंडवा की जिम्मेदारी दी गई। तरुण रहांगडाले को रामपुर जनपद, जिला सीधी से जनपद चौरई, जिला छिंदवाड़ा तबादला किया गया। अशोक कुमार उइके को टिमरनी जनपद, जिला हरदा से बनखेड़ी जनपद, नर्मदापुरम की जिम्मेदारी दी गई है। पूजा गुप्ता को बनखेड़ी, नर्मदापुरम से विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल भेजा। नमिता बघेल को ईटीसी भोपाल से पिपरिया जनपद, नर्मदापुरम भेजा गया। बसंती दुबे को एसआईआरडी जबलपुर से जनपद सिवनी की जिम्मेदारी, गौरीशंकर डेहरिया को जिला पंचायत बालाघाट से खैरलांजी, जिला बालाघाट की जिम्मेदारी, राजेश सोनी को विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल से जनपद टोंकखुर्द, जिला देवास, रीमा अंसारी को ईटीसी इंदौर से जनपद सेगांव, जिला खरगौन भेजा गया है। वहीं श्रद्धा सोनी को एसआईआरडी जबलपुर से जनपद घंसौर जिला सिवनी, रीना मुमारिया को एसआरएलएम जिला आगर मालवा से जनपद सीतामउ जिला मंदसौर, दौलत सिंह सिसौदिया, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत रतलाम को विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल की जिम्मेदारी प्रमोद कुमार सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत अशोकनगर को जनपद सारंगपुर, जिला राजगढ़ की जिम्मेदारी, केपी राजौरिया को जनपद आठनेर, जिला बैतूल से जनपद खातेगांव जिला देवास की जिम्मेदारी और गिर्राज शर्मा को जनपद जौरा, जिला मुरैना से शिवपुरी जनपद की जिम्मेदारी दी गई है।