ग्वालियर जिले में ग्वालियर ग्रामीण के नाम से नई तहसील बनी, राजपत्र में हुआ नोटिफिकेशन, 36 पटवारी हलकों को शामिल कर बनी है नई तहसील

 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में राज्य शासन द्वारा ग्वालियर ग्रामीण के नाम से नई तहसील का गठन किया गया है। इस नई तहसील का मुख्यालय ग्वालियर रहेगा और इसमें 36 पटवारी हलके शामिल किए गए हैं। राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा राजपत्र में इस तहसील का नोटिफिकेशन करा दिया गया है।
नवगठित ग्वालियर ग्रामीण तहसील में मुरार तहसील के सर्किल मुरार के पटवारी हलका क्र.-1, 2 व 3 तथा सिटी सेंटर तहसील के महलगाँव सर्किल के पटवारी हलका क्र.-11, 12, 13 व 14, मेहरा सर्किल के पटवारी हलका 15 व 16 एवं उटीला सर्किल के पटवारी हलका क्र.-17 को शामिल किया गया है। इसके अलावा तहसील ग्वालियर के कुलैथ सर्किल के पटवारी हलका क्र.-1, 2 एवं 8 से 17, पुरानी छावनी सर्किल के पटवारी हलका नं. 3 से 7, 18 व 19 एवं 30, बहोड़ापुर सर्किल के पटवारी हलका क्र.-20 व 21, गिरवाई सर्किल के पटवारी हलका नंबर क्र.-33, 34, 39 व 40 इस तहसील में शामिल किए गए हैं। ग्वालियर  ग्रामीण की नई तहसील से बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं सबसे ज़्यादा किसानों को सुविधा होगी ।इससे पूर्व लोग दूर दूर तक चलकर तहसील में आती थी जिससे उनका काफ़ी सारा समय ख़राब हो जाता था।