केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे एमपी कैडर के अफसर; दो IPS ने किया आवेदन, तीन बनेंगे स्पेशल DG

भोपाल । मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। आईपीएस विवेक शर्मा और दीपिका सूरी ने केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन किया है। वहीं 3 आईपीएस अधिकारी दो महीने के अंदर स्पेशल डीजी बनेंगे। दरअसल, इस महीने चार अफसर रिटायर हो रहे है। जिसके बाद तीन आईपीएस अधिकारियों को स्पेशल डीजी बनाया जाएगा। आईपीएस विवेक शर्मा और दीपिका सूरी ने केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन किया है। दोनों अफसरों के आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास पहुंच चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अधिकारियों का एंपैनलमेंट होगा।


3 आईपीएस बनेंगे स्पेशल डीजी
इस माह 4 आईपीएस डीजी होमगार्ड पवन जैन, स्पेशल डीजी पीएचयू मुकेश जैन, ईडीजी जीएनपीए सागर सुशोभन बनर्जी और कमांडेंट शिवपुरी अनीता मालवीय सेवानिवृत्त होंगे। एडीजी नारकोटिक्स एसडब्ल्यू नकवी और एडीजी विजलेंस सुषमा सिंह स्पेशल डीजी बनेंगे।