मध्य प्रदेश में बिजली महंगी हुई, पाँच फ़ीसदी सरचार्ज वसूलेंगी बिजली वितरण कंपनियां

ग्वालियर । कुछ ही महीनों बाद मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके बाद भी मध्यप्रदेश में बिजली की कीमतों में 5 फ़ीसदी की वृद्धि हो गई है।मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी अब बिजली बिलों में लगने वाले एनर्जी और फिक्स चार्ज पर 5 फ़ीसदी सरचार्ज अतिरिक्त वसूल करेगी।
यह नई व्यवस्था 24 अप्रैल से लागू कर दी गई है। नवीन व्यवस्था अभी 24 अप्रैल से 24 मई तक के लिए लागू की गई है। उसके बाद हर माह उत्पादन खर्च की समीक्षा कर नए सिरे से सरचार्ज तय किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार बिजली कंपनी,विद्युत नियामक आयोग की अनुमति के बिना सरचार्ज वसूल कर सकेगी।
नई व्यवस्था के अनुसार 200 यूनिट बिजली खपत करने वालों को 72 रूपये, 300 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को 113, 400 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को 157, तथा 500 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को लगभग 200 अतिरिक्त प्रतिमाह देने होंगे। सरचार्ज का यह स्लैब लगातार बदलता रहेगा। केंद्र द्वारा विद्युत नियम में किए गए बदलाव के बाद, पावर मैनेजमेंट कंपनी फ्यूल, एनर्जी और फिक्स चार्ज में जो भी परिवर्तन होगा। उस पर सरचार्ज अतिरिक्त वसूल करेगी।