मप्र भाजपा: महिलाओं को जोड़ने के लिए हर वार्ड में लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन, मंडलों में भाजपा महिला मोर्चा करेगा आयोजन

ग्वालियर । युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को जोडऩे के लिए भाजपा ने अपने सभी अनुषांगिक संगठन और मोर्चा-प्रकोष्ठों को अलग-अलग कार्यक्रम करने की जवाबदारी सौंपी है। इसी कड़ी में महिला मोर्चा भी हर मंडल में लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन का आयोजन करेगा। इसमें इस योजना का फायदा लेने वाली महिलाओं और उनकी बेटियों को हर वार्ड से चिन्हित किया जाएगा और सम्मेलन में बुलाकर उनका सम्मान किया जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे बड़ी और महती लाड़ली लक्ष्मी योजना का अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले चौहान ने इसी योजना को लागू किया था। इस योजना का फायदा लेने वाली बच्चियां अब बड़ी हो गई हैं और उन्हें पढ़ाई के लिए राशि भी सरकार द्वारा मिल रही है। इनकी संख्या लाखों में हैं। इन्हीं को भाजपा से जोडऩे के लिए लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन प्रत्येक मंडल में आयोजित किए जा रहे हैं। इसकी जवाबदारी महिला मोर्चा को दी गई है।
ये फायदा मिलता है लाड़ली लक्ष्मी योजना में
इस योजना में सरकार जन्म के बाद बेटी के लिए पांच साल तक 6 हजार रुपए के बचत पत्र खरीदती है। इसके बाद जब बेटी छठी कक्षा में आ जाती है तो उसे 2 हजार रुपए नौंवी में प्रवेश पर चार हजार 11वीं में प्रवेश पर साढ़े सात हजार तथा 11वीं-12वीं की पढ़ाई के लिए उसे 200 रुपए हर महीने दिए जाते हैं। 21 वर्ष की आयु में बेटी को 1 लाख रुपए की राशि मिलती है।