मप्र के ऊर्जा मंत्री का प्रतिनिधि बताकर पीडि़ता को धमकी देने वाले ग्वालियर निवासी युवक पर FIR

भोपाल। राजधानी के कोलार थाना इलाके में युवक द्वारा खुद को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का प्रतिनिधि बताकर महिला को धमकाने का मामला सामने आया है।

बताया गया है कि पीडीता ने एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे वापस लेने के लिये आरोपी उसपर दबाव बनाकर धमकाते हुए परेशान कर रहा था।

इसके लिये शातिर आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर को ट्रू कॉलर पर मंत्री का प्रतिनिधि लिखकर अपडेट किया था। कोलार पुलिस के अनुसार कोलार इलाके मे रहने वाली युवती ने पूर्व मे एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।

इस शिकायत को वापस लेने के लिए उर्जा मंत्री का पीए बनकर एक युवक पीडि़ता को बीते काफी दिनो से फोन लगाकर धमका रहा था। परेशान होकर युवती पुलिस के पास पहुचीं।

पुलिस जॉच मे सामने आया कि फोन करने वाला मूल रुप से ग्वालियर मे रहने वाला लक्ष्य श्रीवास्तव है, जो फिलहाल भोपाल में रह रहा है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।