मध्य प्रदेश में फ़र्ज़ी मतदाताओं के नाम हटवाने विशेष ट्रेनिंग देगी कांग्रेस, प्रदेश की 230 सीटों पर जल्द शुरू होगी क़वायद

भोपाल । कांग्रेस राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ अब बेसिक कामों पर भी ध्यान देगी, जिसमें मतदाता सूची को लेकर किए जाने वाले काम प्रमुख हैं। इसके लिए बीएलए 2 को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि चुनाव के पहले फर्जी मतदाताओं के नाम हटवाए जा सकें।पूरी 230 विधानसभा में यह ट्रेनिंग आयोजित की जाना है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने नजदीकी महेन्द्र जोशी को प्रभारी बनाया है जो पूरे प्रदेश में ट्रेनिंग का खाका तैयार करने में जुटे हुए हैं। जोशी सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं और वर्तमान में इंदौर जिले के संगठन प्रभारी भी हैं। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने बड़े स्तर पर मतदाता सूची में गड़बड़ी कर एक-एक नाम को कई जगह जुड़वाया है, जिससे फर्जी वोटिंग की संभावना बढ़ गई है। दिग्विजय सिंह भी इस मामले में कह गए हैं कि भाजपा इसी आधार पर जीतती आई है, इसलिए हमें मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देना होगा। अगर हमने मतदाता सूची का परीक्षण ठीक ढंग से कर लिया तो कोई भी हमें हरा नहीं सकता। इसी को लेकर ट्रेनिंग की तैयारी का रही है। विधानसभा स्तर पर यह ट्रेनिंग होगी, जिसमें मतदान केन्द्र पर काम करने वाले बीएलए 2 को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। जोशी ने बताया कि ट्रेनिंग किस तरह से होगी और उसमें कौन-कौन से बिंदू शामिल किए जाएंगे इसको लेकर विचार चल रहा है। हमारा पूरा ध्यान मतदाता सूची पर केन्द्रित है, ताकि उसमें से फर्जी नामों को हटवाया जा सके, जिससे चुनाव में पारदर्शिता रहे।