ग्वालियर कलेक्टर पर 500 करोड़ की सरकारी जमीन निजी करने का आरोप, पीड़ित ने लोकायुक्त में की शिकायत !

ग्वालियर । ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पर मंद बुद्धि व दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवंटित 60 बीघा जमीन को निजी करने का आरोप लगा है। मुरार ( ग्वालियर) निवासी रवि बघेल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की है। इस शिकायत के संदर्भ में लोकायुक्त कार्यालय ने राजस्व विभाग को शिकायत भेजकर प्रतिवेदन मांगा था। अभी तक जानकारी नहीं मिलने पर अब स्मरण पत्र भेजा है जिसमें 20 फरवरी तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस मामले में एसडीएम सीबी प्रसाद पर भी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय से सटे ग्राम डोंगरपुर में इस जमीन के हस्तांतरण के मामले में जिला प्रशासन ने हाई कोर्ट में भी अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा जिससे सरकार कोई में हार गई। उन्होंने यह जमीन फिर से सरकारी करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि उनका इससे कोई लेनादेना नहीं है। एसडीएम से बात करें। वहीं एसडीएम सीबी प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जो भी किया हाई कोर्ट के निर्देश पर किया है।

-ख़बर अभी और अपडेट होगी-