सकारात्मकता के साथ जीवन जीएं, मिलेगी सफलता

ग्वालियर। मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा सकारात्मकता के साथ परिपूर्ण जीवन जीने की कला पर केंद्रित निशुल्क हैप्पीनेस प्रोग्राम अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। यहां एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि इस इनर इंजीनियरिंग के आत्मानुभूति कार्यक्रम से प्रतिभागियों के जीवन में काफी बदलाव हुए हैं। उन्हें मानसिक शांति, तनाव मुक्ति,रिश्तों में मधुरता,अच्छा स्वास्थ्य, एकाग्रता,आनंद , सकारात्मकता के साथ परिपूर्ण खुशहाल जीवन जीने की कला की प्राप्ति हुई है। ऑनलाइन आनंद शिविर का आयोजन 17 से 21 मई तक किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र शुक्ला ग्वालियर, राजीव भार्गव विदिशा, तृप्ति शर्मा और भारती शाक्य, रिया अग्रवाल, डॉ वंदना राहुल, आशा रोबिन शिवहरे इंदौर, दमयंती कटारे छिंदवाड़ा, कोमल मोटवानी रीवा, डॉ दिनेश कश्यप धार, डॉ सुनीता गोधा मंदसौर, डॉ संजय जैन, भोपाल से मंजूषा शर्मा, डिंडोरी से पूनाराम राजपूत, सिवनी से साधना श्रीवास्तव, सपना झा भिंड, मनीषा कामले कटनी, मनिंदर कौशिक, सीमा अग्निहोत्री रतलाम, हेमलता विजयवंसी ,वंदना श्रीवास्तव आदि शामिल हुए। इस दौरान होस्ट हिमांशु भारत, मुकेश करुआ, प्रदीप महतो, अंकुर सक्सेना,पुनीत कोर,मंजूशा शर्मा समेत विजय कुमार (उपमन्यु) मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *