जेसीआई वॉइस ऑफ़ ग्वालियर प्रतियोगिता में गायकों ने सुनाए नये और पुराने गाने, जीते पुरस्कार
ग्वालियर। जेसीआई ग्वालियर द्वारा जेसी सप्ताह के चौथे दिन 12 सितम्बर को शाम 4 बजे से एक निजी होटल में “वॉइस ऑफ़ ग्वालियर 12” का आयोजन बड़े ही भव्य रूप में किया गया । उक्त कार्यक्रम के सेमीफाइनल राउंड में चयनित 26 प्रतिभागियों में से फाइनल राउंड में 11 प्रतिभागियों द्वारा सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई । वॉइस ऑफ ग्वालियर-12 में दो ग्रुप एक 15 वर्ष से कम तथा दूसरा 15 वर्ष एवं उससे ऊपर के प्रतिभागियों के बनाये गए थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई ग्वालियर के पूर्व अध्यक्ष एवं लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल जेसी नितिन मांगलिक की उपस्थिति में दोनों ग्रुप के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए ।
फाइनल राउंड में प्रतिभागियों को दो बार गाने का अवसर प्रदान किया गया जिसमें प्रथम गाना 2010 से पहले का एवं दूसरा गाना वर्ष 2010 के बाद का कोई भी गाना प्रस्तुत किया।
जज के रूप में रमेश श्रीवास्तव , सतेन्द्र श्रीवास्तव , श्रीमती स्मिता, दीपांकर मिश्रा उपस्थित थे ।
जेसीआई ग्वालियर के अध्यक्ष जेसी दीपांश गुप्ता एवं जेसी वीक सह संयोजक जेसी विशाल बत्रा एवं जेसी दीपेश ग्रोवर ने बताया कि कार्यक्रम में सेमीफाइनल राउंड में ग्रुप “ए” से 6 एवं ग्रुप “बी” से 20 प्रतिभागियो ने हिस्सेदारी दी । जजेस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ग्रुप में 3 एवं 8 प्रतिभागी फाइनल राउंड में जाने हेतु चयनित किये ।
दोनों राउंड में प्रतिभागियों ने एक से एक बेहतरीन नगमे गाकर उपस्थित जनसमुदाय का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर जेसीआई ग्वालियर के अध्यक्ष जेसी दीपांश गुप्ता , सचिव जेसी प्रभात चोपड़ा , जेसीरेटविंग चेयरपर्सन जेसीरेट हनी अनेजा , सचिव जेसीरेट प्रीति गुप्ता , जेसीवीक समन्वयक जेसी राहुल गुप्ता , जेसीवीक सह संयोजक जेसी विशाल बत्रा, वैभव सिंघल, दीपेश ग्रोवर, आनन्द शर्मा, दिलीप बत्रा,जेसी अमित गोयल , जनसंपर्क अधिकारी जेसी प्रदीप अग्रवाल , अजय अग्रवाल व नागरिक मौजूद थे ।
विजेताओ के नाम
“प्रथम ग्रुप 15 वर्ष तक”
जूनियर वॉइस ऑफ़ ग्वालियर
महक शर्मा (Winner)
1 रनरअप गौरांश सक्सेना
2 रनरअप
नेहा सलूजा
“द्वितीय ग्रुप 15 वर्ष से ऊपर”
वॉइस ऑफ़ ग्वालियर
वृंदा जैन (Winner)
1 रनरअप गौरव शंखवार
2 रनरअप रूचि मोहिते
सांत्वना
राजकुमार माहौर
प्रभात कोष्टी
गोविंद पाल सिंह
रानू