मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी होल्ड पर, जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति रोकी

भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होल्ड पर रख दी गई है। पार्टी की खिलाफत करने और पिछले वर्ष नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार के सामने बगावत कर चुनाव लडऩे वाले नेताओं को पदाधिकारी बनाने पर हुई शिकायत पर नियुक्तियों को होल्ड पर रखा गया है। दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह एक्शन लिया है।
मप्र और इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति होल्ड पर है। अध्यक्ष कौन बनेगा इसका फैसला नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कल होल्ड पर रख दी गई है। यह नियुक्तियां 13 फरवरी को विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शेख अलीम की बगैर सहमति के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह वोहरा ने की थी। इसके चलते इंदौर जिले का अध्यक्ष साहिल खान को बनाया गया था। इंदौर सहित प्रदेश के 13 अन्य शहरों अलीराजपुर, रीवा शहर, नीमच शहर, बुरहानपुर शहर व ग्रामीण, उज्जैन शहर, खंडवा शहर, भोपाल ग्रामीण, धार, टीमकगढ़, छतरपुर, शाजापुर और सीहोर में भी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सोशल मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता बनाया गया, जिनकी संख्या 46 के आसपास थी। इंदौर सहित अन्य शहरों में बनाए गए प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति 13 फरवरी को होने के बाद शिकायत 14 फरवरी को विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से की गई।