तीसरी रेल लाइन की बिजली केबल चुराने वाला गैंग पकड़ा, लाखों रूपये का माल बरामद

 

झांसी/ ललितपुर। जनपद में ट्रेनों के तीव्र गति से आवागमन के लिए तीसरी रेल लाइन का काम प्रगति पर है। इस रेल लाइन के लिए रेल पटरियां बिछाई जा रही है तो वही विद्युत केबल भी डाली जा रही है, ताकि ट्रेनों के संचालन में सुगमता हो सके। लेकिन इस डाली गई बेशकीमती विद्युत केबल पर चोरों की नजर पड़ गई और उन्होंने इसे चोरी से काटकर बेचने का काम शुरू कर दिया। जनपद में ऐसी वारदातें काफी दिनों से चल रही थी जिन पर आरपीएफ जीआरपी और सिविल पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी और जब चोरी का मामला संज्ञान में आया तब आरपीएफ ने सिविल पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में आधा दर्जन से अधिक शातिर केबिल चोरों और चोरी की केबिल खरीदने वाले कुछ दुकानदारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है। सदर कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।
मिलीं जानकारी के अनुसार जनपद में झांसी और बीना के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। यह रेल लाइन हो जाने से ट्रेनों के तीव्र गति से संचालन में सुगमता होगी साथ ही यात्रियों को भी अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा नामित ठेकेदारों द्वारा रेल लाइन डलवाई जा रही है, तो वहीं ट्रेनों के संचालन के लिए ओएचई विद्युत केबिल भी डालने का काम चल रहा है जो आमतौर पर बाजार में काफी महंगे दामों पर बिकती है। ट्रेनों संचालन के लिए डाली जा रही बेस कीमती ओएचई केबिल पर चोरों की नजर पड़ गई और उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से तालबेहट के बिजरोठा से ललितपुर के बीच निर्माणाधीन तीसरी लाइन निर्माण कार्य के कई किलोमीटरों की ओएचई केविल चोरी कर लिया यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था जिस पर आरपीएफ के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की भी नजर थी और जैसे ही शातिर चोरों ने चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदारों से संपर्क किया और रेल विभाग की चोरी की ओएचई केबल बेची बैसे ही सभी छात्र चोर और खरीददार पुलिस की पकड़ में आ गए। आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर शातिर चोरों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी की ओएचई केबिल बरामद की है जिसकी बाजारू कीमत लाखों में है। इसके साथ ही उनके कब्जे से मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है और आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन तथा कुछ नगदी भी नरामद हुई है।सभी शातिर चोर तालबेहट व जखौरा के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में शातिर चोरों ने अपना नाम कल्लू रैकवार पुत्र ग्यासी रैकवार निवासी बीघा राजपुर जखौरा, राघवेंद्र यादव पुत्र शोभाराम यादव, बृजभान रैकवार पुत्र कल्लू रैकवार, बाबूलाल प्रजापति पुत्र मान सिंह प्रजापति, प्रमोद परिहार पुत्र लखन परिहार, हरि सिंह पुत्र अजुद्दी सहरिया निवासीगण ग्राम वादीबर थाना जखोरा तथा चोरी का माल खरीदने वाले हरिचरन पुत्र नन्हे दास वर्मा निवासी अंजनी नगर तालबेहट तथा महेंद्र अहिरवार पुत्र शिवदयाल अहिरवार निवासी मोहल्ला चौबियाना तालबेहट बताया। उक्त शातिर चोर बिजरोठा से ललितपुर के बीच निर्माणाधीन तीसरी लाइन निर्माण कार्य के वायर को चोरी करने का काम करते थे। सदर कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ पुलिस के इंस्पेक्टर सिद्धांत पाटीदार की तहरीर पर सभी शातिर चोरों के खिलाफ 379 411 धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।