साइंटिस्ट के पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ लें वैकेंसी से जुड़ी खास बातें

 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार NIELIT  की आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। विभाग की ओर से कुल 33 पदों को भरा जाएगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवार को देश के किसी भी स्थान पर तैनात किया जा सकता है। पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी डिटेल-

वैकेंसी डिटेल-

साइंटिस्ट सी 28- पद
साइंटिस्ट डी- 5 पद

शैक्षणिक योग्यता-

इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री। वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आयु सीमा- साइंटिस्ट सी के लिए आयु सीमा 35 वर्ष और साइंटिस्ट डी के लिए आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में कुल 150 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्नों को पूछा जाएगा। हर प्रश्न को हल करने के लिए 1 मिनट का समय मिलेगा। फाइनल मेरिट में नंबर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

2 Replies to “साइंटिस्ट के पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ लें वैकेंसी से जुड़ी खास बातें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *