मप्र का नया स्टेट जेट प्लेन की दिसंबर में खरीद,विमानन विभाग जल्द ही ग्लोबल टेंडर करेगा जारी

भोपाल । मध्य प्रदेश का नया स्टेट जेट प्लेन इस साल के अंत तक लिया जा सकेगा। नए स्टेट जेट प्लेन की खरीदी के टेंडर को मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति ने दी है। अब विमानन विभाग जल्द ही इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगा।  यह नया जेट प्लेन दो पायलटों के अलावा छह सीटर होगा। नया प्लेन की लागत करीब सवा दो सौ करोड़ रुपयों से ज्यादा की हो सकती है। इसके लिए राज्य सरकार बजट प्रविधान करेगी। अगले छह माह में सभी कार्यवाही पूर्ण कर इसकी खरीदी के आदेश दे दिए जाएंगे। बता दें कि राज्य सरकार किराए के विमान का उपयोग कर रही है।

इसके लिए दो से पांच लाख रुपये तक प्रतिघंटा भुगतान किया जाता है। किराया मप्र सरकार को विमान बेचने के लिए अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी टेक्स्ट्रान ने पिछले वर्ष रुचि दिखाई थी। उस समय विमान की कीमत 208 करोड़ रुपये रखी गई थी। कंपनी ने एक करोड़ 85 लाख डालर की दर अपने वित्तीय प्रस्ताव में जेट प्लेन के लिए दी थी। यह करीब 147 करोड़ रुपये होते हैं। इसमें लगभग 41 प्रतिशत टैक्स जोड़ा जाता है। इस प्रकार 208 करोड़ रुपये में यह नया जेट प्लेन पड़ रहा था, लेकिन अब इस वित्तीय वर्ष में विमान क्रय की अनुमानित राशि सवा दो सौ करोड़ रुपये तक जाएगी।

पिछली कमल नाथ सरकार के समय करीब 60 करोड़ रुपये में खरीदा गया स्टेट प्लेन ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था तथा यह लंबे समय से वहीं पड़ा हुआ है। यह विमान अब उड़ान योग्य नहीं रह गया है इसलिए अब इसे बेचा जाएगा। पिछले तीन साल से प्रयासरत राज्य सरकार एक बार फिर इसको बेचने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है। जिस विमान निर्माता कंपनी से इसे क्रय किया गया है, उससे ही इसका यथास्थिति में वेल्युएशन कराकर उसे ही इसका विक्रय कर दिया जाएगा। पहले इस पुराने स्टेट प्लेन को डीजीसीए की अनुमति लेकर भोपाल के स्टेट हैंगर पर लाने का विचार था लेकिन उसकी ढुलाई में खर्च ज्यादा आ रहा था, इसीलिए इस विकल्प को त्याग दिया गया है।