आस्था ट्रेन से ग्वालियर के 1300‌ श्रद्धालु हुए अयोध्या के लिए रवाना, लगाया जय श्रीराम का नारा

 

ग्वालियर ।रामभक्तों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भोपाल सहित अन्य मंडल से अयोध्या के लिए ट्रेन शुरू हुई है। इसी के तहत झांसी के बाद अब ग्वालियर से भी पहली आस्था ट्रेन के संचालन के लिए मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई है। यह ट्रेन एक फेरे में ग्वालियर से अयोध्या और अयोध्या से ग्वालियर के बीच चलेगी।यह ट्रेन ग्वालियर से इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन दो मार्च को ग्वालियर से शाम सात बजे अयोध्या के लिए रवाना हुई और दूसरे दिन दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी। वहीं अयोध्या से चार मार्च को रात नौ बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर के लिए रवाना होगी। ट्रेन दूसरे दिन दोपहर तीन बजे ग्वालियर आएगी।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने देश के कोने-कोने से अयोध्या धाम तक आस्था एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) को दी गई है। श्रद्धालुओं की मांग पर ट्रेन की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। आस्था स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें ब्रेकफास्ट व खाने की भी सुविधा रहेगी।