विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने ग्वालियर कलेक्टर ने 26 शातिर बदमाशों को किया जिला बदर, 13 को पौधे लगाने के साथ थाने में देनी होगी हाजिरी

 

ग्वालियर। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आपराधिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की गई है। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने 26 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। साथ ही 13 लोगों को पौधे रोपने और संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी के आदेश दिये गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और लोक शांति व जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं।
जिला बदर किये गये अपराधी को जिले से बाहर जाने के बाद हर माह अपने निवास स्थान की सूचना रजिस्टर्ड डाक से संबंधित पुलिस थाने को अनिवार्य रूप से देनी होगी। इसी तरह सदाचार बरतने के लिए पौधे रोपने व उनकी रखवाली के आदेश जिन अपराधियों को दिए गए हैं उन्हें निर्धारित तारीख को संबंधित पुलिस थाने में अपनी हाजिरी देना होगी।
जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह द्वारा आदतन अपराधी टिंकू कुर्रेशी उर्फ जाकिर निवासी गोलंदाज मोहल्ला घासमंडी, दीपक उर्फ चुंईंया कुशवाह निवासी तारागंज लश्कर, सचिन शर्मा निवासी लाल साहब का बगीचा सीपी कॉलोनी, संजू उर्फ डालू गुर्जर निवासी सुरक्षा विहार कॉलोनी, दीपू उर्फ दीपक चौहान निवासी ईश्वर कॉलोनी गुढ़ी गुढा का नाका, सचिन गुर्जर निवासी ग्राम सिरोल, जॉनी धाकड़ निवासी नईसड़क व रफीक खान उर्फ रप्पे निवासी जलाल खां की गोठ गेंडेवाली सड़क लश्कर को एक – एक वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इसी प्रकार आदतन अपराधी सिरनाम गुर्जर निवासी मोहना, जगदीश उर्फ प्लास निवासी कम्पू वाले मंदिर के पास मोहना, नीरू परिहार उर्फ घंटी निवासी ग्राम सालवई, कोका उर्फ कोकसिंह गुर्जर निवासी ग्राम नागौर बिलौआ, कल्ली उर्फ रणवीर गुर्जर निवासी ग्राम घेंघोली, ऋषिकेश जाटव निवासी गली नं.-1 महेशपुरा मुरार, छोटू उर्फ विक्की निवासी लधेड़ी, जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी जवाहर कॉलोनी डबरा, अर्जुन उर्फ ढाली बाल्मीकि निवासी डलियावाला मोहल्ला नईसड़क, हरजोत उर्फ प्रिंस निवासी ग्राम नंदपुरा व मुनेन्द्र उर्फ लाला सिंह तोमर निवासी रचनानगर भिंड रोड़ को 6 – 6 माह के लिये जिला बदर किया गया है।
आदतन अपराधी यूनिस खान निवासी धोबीघाट गेंडेवाली सड़क, मनोज उर्फ मोनू उर्फ सोनू गुर्जर निवासी ग्राम सिरोल व कालीचरण उर्फ काली बघेल निवासी ग्राम हुरावली को 4 माह की अवधि के लिये जिला बदर करने का आदेश दिया गया है।
इनके अलावा आदतन अपराधी केशव चौहान निवासी काशीपुर, बेटू उर्फ आशीष अग्रवाल निवासी ग्वालियर, श्रीनिवास गुर्जर निवासी ग्राम सिरसा व आकाश बाल्मीकि निवासी इमलीनाका सिकन्दर कम्पू को तीन माह के लिये जिला बदर किया गया है।

इन्हें देनी होगी थाना हाजिरी और पौधे भी रोपने होंगे

आदतन अपराधी भूपेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी गुढी गुढा का नाका लश्कर, धर्मवीर गुर्जर निवासी ग्राम बड़ोरी, वीरू उर्फ वीरेन्द्र उमरैया निवासी पूजाविहार कॉलोनी आपागंज, सरनाम सिंह उर्फ सुन्ना निवासी ग्राम जखारा, कन्हैया उर्फ कृष्णा राय निवासी राय कॉलोनी पुरा घासमंडी, अतर सिंह किरार निवासी ग्राम बरौआ, रामनाथ गुर्जर निवासी ग्राम बेहट, नरेश सिंह गुर्जर निवासी ग्राम फूले का पुरा, दौलतराम सिंह उर्फ दौलतिया निवासी ग्राम फूले का पुरा, जयंत सिंह रावत निवासी चांदपुरा डबरा, पपोली उर्फ खुरखुरा निवासी पनिहार व हलके उर्फ रमजी निवासी ग्राम पथरोटा को फलदार व छायादार पौधे रोपने और रोपे गए पौधों के रख-रखाव व रखवाली करने के आदेश दिए गए हैं। आरोपियों को संबंधित पुलिस थानों में हाजिरी भी देनी होगी।