वैश्य महासम्मेलन दो अक्टूबर को करेगा एकता वाहन महारैली का आयोजन,शक्ति प्रदर्शन से देगा एकजुटता का संदेश

 

ग्वालियर। वैश्य महासम्मेलन म०प्र० ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता मोहनदास करम चन्द गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को वैश्य एकता वाहन महारैली का आयोजन किया जा रहा हैपत्रकारों को संबोधित करते हुये वैश्य महासम्मेलन म0प्र0 के उपाध्यक्ष एवं वैश्य एकता महारैली के मुख्य संयोजक मुकेश अग्रवाल एवं वैश्य महासम्मेलन युवा ईकाई के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर एकता, अहिंसा एवं हम सबकी विकास की भावना को प्रोत्साहन करने के लिये चार पहिया वाहन महारैली आयोजित की जायेगी। संयोजक समिति के वरिष्ठ सदस्य अनिल जैन ने बताया कि इस महारैली में चार पहिया के 2000 वाहन सम्मिलित होगें। यह रैली अपरान्ह 12 बजे एसएएफ ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर कम्पू-दालबाजार-ऊट पुल-दौलतगंज – बाड़ा – सर्राफा बाजार-गस्त का ताजिया-फाल्का बाजार-छप्पर वाला पुल एवं डीडी मॉल से होते हुये फूलबाग मैदान में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही समाप्त होगी । प्रेसवार्ता में अनिल जैन, महेश गर्ग, डॉ रजनीश नीखरा, कपिल जैन, वरूण गुप्ता, सागर अग्रवाल, मुकेश जैन, राजीव गर्ग, ज्योति बंसल, समिता जैन, आदि अन्य वैश्य लोग उपस्थित थे।

यहाँ बता दें कि मध्य प्रदेश में वैश्य समाज बहुतायत संख्या में हैं और अधिकतर व्यापारिक कार्यों से जुड़े हुए हैं।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक ही हैं। वैश्य महासम्मेलन के ज़रिए यह समाज राजनीतिक पार्टियों को अपनी ताक़त और शक्ति प्रदर्शन दिखाने की कवायद करेगा।