कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर तीन स्तर पर सर्वे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे रिपोर्ट

भोपाल । मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस में टिकिट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नया सर्वे शुरू करवाया है। सर्वे में खरे उतरने वाले व्यक्ति को ही आगामी चुनाव में टिकट मिलेगी। जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा तीन स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। 1- ग्राउंड लेवल पर जनता के बीच फीडबैक लिया जा रहा है। 2-प्रबुद्धजन सर्वे में डॉक्टर, शिक्षक, व्यापारी, समाज सेवियों से चर्चा की जा रही है। 3- माइक्रो लेवल में विधानसभा में जातिगत समीकरण, वर्ग विशेष में पकड़ रखने वाला व्यक्ति, किस व्यक्ति के सपोर्ट से पार्टी को फायदा होगा इसका ध्यान रखा जा रहा है। बताया जाता है कि सर्वे के आधार जीतने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा। सर्वे के आधार पर कांग्रेस आगामी रणनीति बनाएगी। इस महीने में सर्वे पूरा कर एआईसीसी को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए है।