ग्वालियर में पंजाबी प्रतिभा सम्मान एवं पंजाबी महासम्मेलन 29 जुलाई को, पंजाबी समाज की 19 बिरादरियां होंगी शामिल

 

ग्वालियर। पंजाबी प्रतिभा सम्मान एवं पंजाबी महासम्मेलन 29 जुलाई को बन्धन वाटिका में होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अध्यक्षता करेंगे।वहीं सुश्री नेहा बग्गा,विशिष्ट अतिथि चरनजीत नागपाल एवं संयोजक हिमांशु खत्री होगें ।यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान पंजाबी परिषद के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को दी।बताया गया कि  पिछले 10 वर्षो से पंजाबी सेवा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह  आयोजित हो रहा है ।जिसकी सफलता को देखते हुए इस वर्ष पंजाबी परिषद चम्बल संभाग एवं युवा साथी हिमांशु खत्री ने इस कार्यक्रम को बड़ा स्वरूप दिया है ।कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों जिन्होने 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक हासिल करने वालों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्वालियर की पंजाबी समाज की 19 बिरादरियों की एवं चम्बल संभाग के पंजाबी परिवार शिरकत करेगें ।अभी तक बच्चों की प्रविष्टियों में 70  जमा हो चुकी है कार्यक्रम को लेकर प्रतिभावान बच्चों में उमंग युवाओं में उत्साह एवं समाज में एक नया जोश देखने को मिल रहा है ।

कार्यक्रम में प्रथम सरस्वती पूजन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां भी प्रतिभावान कलाकारों द्वारा देखने को मिलेगी ।

पत्रकार वार्ता में पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोरा, पंजाबी परिषद चम्बल संभाग के अध्यक्ष कन्हैयालाल आनन्द, तिलकराज बेरी, सत्यपाल बत्रा, बलवंत  मदान, प्रवीण नागपाल, अजय बत्रा, अश्विनी जुनेजा, के. के. सूरी डबरा, अशोक सहगल, पूरनचन्द खत्री, डॉ. प्रेम अरोरा, अंजली बत्रा ,व्ही. के. सूरी, अविनाश ग्रोवर डबरा, जयेन्द्र पाल खुराना, नरेश तलूजा, एवं मीडिया प्रभारी राजू पंडित तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।