मप्र: 43 जिलों के 18527 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, भोपाल- इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में एक भी पद पर नहीं भर्ती

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग, एवं जनजाति कार्य विभाग ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार रोस्टर जारी कर दिए हैं। जनजाति कार्य विभाग के 43 जिलों के स्कूलों के लिए 11098 पदों पर भर्ती की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7429 शिक्षक पदों के लिए जिलावार रोस्टर जारी कर दिया है। जनजाति कार्य विभाग में भोपाल जिले में 8 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी। इंदौर में 2 पद, मंडला में 1155, डिंडोरी में 1061, धार में 869,अलीराजपुर में 1379, झाबुआ में 1771, बड़वानी में 1709, शहडोल में 551,खरगोन में 571 शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7429 पदों के लिए जिला बार रोस्टर जारी किया गया है। इसमें 20 जिलों में भर्ती की जाएगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे जिलों के लिए एक भी पद शिक्षकों के नहीं रखे गए हैं।

जनजाति कार्य विभाग के खाली पद
जनजाति कार्य विभाग की भर्ती में अनारक्षित 725 एससी, 518 एसटी, 6066, ओबीसी 877 और ईडब्ल्यूएस के लिए 122 पद आरक्षित किए गए हैं।
उम्मीदवारों को काउंसलिंग पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे। सत्यापन के पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी।