नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का दावा; भाजपा ने कांग्रेस विधायकों की खरीदा लेकिन नहीं दिए पूरे पैसे,केन्द्रीय मंत्री सिंधिया पर लगाया न देने का आरोप

भोपाल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बागी हुए विधायकों को पूरे पैसे नहीं मिले हैं। भाजपा ने विधायकों की खरीदारी तो कर ली, लेकिन अभी तक पूरे पैसे नहीं दिए। उन्होंने कहा कि एक विधायक से मेरी बात भी हुई उसने कबूल किया कि मुझे सिर्फ 18 करोड़ रुपए मिले, बाक़ी पैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नहीं दिए।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने एक और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए चार विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन हम गद्दारों को पार्टी में वापस नहीं लेंगे। गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। हालांकि वो विधायक कौन है, उन्होंने नाम नहीं बताया।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। पीएचई मंत्री और सिंधिया समर्थक बृजेंद्र यादव ने कहा किगोविंद सिंह के आरोप झूठे और निराधार हैं। कांग्रेस वाले पहले यह तय कर लें कितने रुपए मिले। कोई कहता है 18 करोड़ कोई कहता है 30 करोड़, कोई कहता है 100 करोड़, अगर कांग्रेस के सभी नेता एक जैसे कीमत बताते तो कुछ सच्चाई भी होती। उपचुनाव में भी कांग्रेस ने ये मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने सिंधिया जी का सम्मान नहीं किया इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी। कुर्सी जाने की तकलीफ कांग्रेस में साफ झलक रही है और कांग्रेस बौखला कर बोल रहे हैं।
2020 में बागी हुए थे कांग्रेस के कई विधायक
बता दें कि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस के कई विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इन बागी विधायकों ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे। इस दौरान भी कांग्रेस ने विधायक खरीदने के आरोप लगाए थे।