मप्र: नायब तहसीलदार के 62 पदों को भरने, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड आयोजित करेगा परीक्षा

भोपाल । प्रदेश के राजस्व विभाग ने विभागीय परीक्षा के माध्यम से नायब तहसीलदार के 62 पदों को भरने का निर्णय लिया है। अब पटवारी, राजस्व निरीक्षक और लिपिक नायब तहसीलदार बन सकेंगे। इसके लिए परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को सौंपी गई है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन सूची तैयार होगी। मध्य प्रदेश जूनियर सेवा नियम 2011 में पांच प्रतिशत पद लिपिक संवर्ग, पटवारी और राजस्व निरीक्षक से सीमित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भरने का प्रविधान है।राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों की काफी समय से मांग थी कि नायब तहसीलदार के रिक्त पदों पर सीमित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाए। विभाग के बढ़ते काम और रिक्त पदों की स्थिति को देखते हुए नायब तहसीलदार के 62 पदों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया है। इससे लंबित राजस्व के प्रकरणों को सुलझाने में मदद मिलेगी।