भोपाल में फुटवेयर कारोबारी ने शादी की सातवीं सालगिरह मनाने के बाद लगाई फांसी

भोपाल। पुराने शहर के टीला जमालपुरा थाना इलाके में युवक फुटवेयर कारोबारी द्वारा शादी के सात साल बाद फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया गया है, आत्महत्या से पहले मृतक ने अपनी शादी की सालगिरह उत्सापूर्वक परिवार वालो के साथ मनाई ओर उसके बाद परिवार वालो से कहा-अब मैं सब चीजों से फ्री हो गया हूं, ओर अब मुझे कोई परेशानी नहीं है। इसके थोड़ी देर बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीलाजमालपुरा में रहने वाले 30 वर्षीय नरसिंह सोलंकी की फुटवेयर दुकान के संचालक थे। बीते दिन उनकी शादी की सातवीं सालगिरह थी, जिसे परिवार वालो के साथ मनाने के लिये उन्होने दुकान बंद रखी थी। उनके रिशते के भाई मुकेश सोलंकी ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय नरसिंह तैयार होकर पहले मंदिर गया। इसके बाद उसने पत्नी ओर बेटियो के साथ हसी खूशी शादी की सालगिरह मनाई। बाद मे रात के समय परिवार वालो ने एक साथ खाना खाया ओर फिर सोने के लिये अपने अपने कमरो मे चले गये। अगली सुबह करीब छह बजे नरसिंह की मां छत पर गीले कपड़े डालने के लिये गई तो उन्हे नरसिंह का शरीर छत पर बने कमरे में फंदे पर झूलता नजर आया। इसके बाद मां के चीखने ओर रोने की आवाजे सुनकर परिवार के अन्य लोग छत पर पहुचे ओर पुलिस को हादसे की सूचना दी। खबर मिलने पर पहुचीं पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद मे शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। मृतक के रिशते के भाई मुकेश सोलंकी ने शुरुआती बातचीत मे पुलिस टीम को बताया कि शादी की सालगिरह के दिन वो काफी खुश था। ओर उसने दिनभर मे बातचीत के दौरान परिवार वालो से किसी तरह परेशानी का जिक्र भी नहीं किया था। वही उसने परिवार वालो से कहा था कि अब मैं सब चीजों से फ्री हो गया हूं, ओर अब मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मृतक ने यह आत्मघाती कदम क्यो उठाया यह परिवार वालो की समझ मे भी नही आ रहा है। अधिकारियो ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल से सुसाइड नोट या कोई अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। पुलिस मृतक के परिवार वालो ओर उसके दोस्तो के ब्यान दर्ज करेगी। वही पुलिस मृतक के मोबाईल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस टीम का कहना है कि जॉच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।