टाटा कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी के 15 लाख रुपये की डायमंड ज्वेलरी होटल क्लार्क्स इन सुइट्स से चोरी, मचा हड़कंप

थकावट उतारने 5 हज़ार का लिया रूम, लगा लाखों रुपये का चुना

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित होटल क्लार्क्स इन सुइट्स मे ठहरी दिल्ली की एक कंपनी के अधिकारी की पत्नी की 15 लाख की डायमंड ज्वेलरी चोरी हो गई हैं। जब वह वापस दिल्ली पहुंचे तो बैग से गहनों का बैग गायब था। होटल के जिस फ्लोर में अधिकारी ठहरा था वहां के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। इसके बाद फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार दिल्ली सफदरजंग निवासी अमित त्रिपाठी पुत्र आरएन त्रिपाठी टाटा कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट हैं। 15 मार्च को उनके पिता का जबलपुर में देहांत हो गया था। वह पत्नी मंजू के साथ कार से जबलपुर गए थे। वहां पर सभी आवश्यक कार्य पूरे करने के बाद वह सड़क मार्ग से ही दिल्ली वापस लौट रहे थे।

ग्वालियर पहुंचने पर उन्हें थकावट हुई तो वह होटल क्लार्क्स इन्न सुइट्स इन में ठहरे। अगले दिन सुबह नहाने के बाद उन्होंने अपना सामान लगाते समय डायमंड ज्वेलरी का छोटा बैग बेड पर रखा था, जिसे वह उठाना भूल गए।

दिल्ली पहुंचे तब बैग की याद आई, फिर लौटे
जब वह दिल्ली पहुंचे और अगले दिन सामान चेक किया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि सामान से ज्वेलरी वाला बैग गायब था। बैग गायब देखकर वह वापस ग्वालियर आए और होटल पहुंचे। यहां पर प्रबंधन से शिकायत की और कमरे को चेक किया तो वहां से ज्वेलरी गायब थी। इसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

बैग चोरी के प्रकरण में पूरी तरह से लापरवाही क्लार्क इन होटल प्रबंधन की स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।ख़ास बात यह है कि कुछ माह पहले ही यहाँ पर आयोजित एक शादी समारोह में आए मेहमान की पार्किंग में खड़ी कार से चोर शीशा फोड़कर ज़ेवर और नक़दी चोरी कर ली गई थी।

यह वारदात होटल के बाहर लगे CCTV कैमरे में भी दर्ज हो गई थी लेकिन उसके बाद भी चोरी का ख़ुलासा नहीं हो सका है।

लाखों रुपये के ज़ेवर चोरी होने के बाद होटल प्रबंधन चुप्पी साध गया है।Byline24.com ने प्रबंधन से बात करना चाही तो उन्होंने इस मामले में मुँह खोलने से साफ़ इंकार कर दिया। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि होटल प्रबंधन अपने कस्टमर्स के लिए कितना लापरवाही बरत रहा है।